बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रानी पोखरा निकट संत रविदास मंदिर निवासी शर्मिला देवी पत्नी राजेश कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 21 सितंबर की रात नौ बजे उनके घर के सामने मोहल्ला निवासी दिनेश अपने पट्टीदार से झगड़ा करते हुए आ गया। यह देख उनके पति ने उनके दरवाजे पर झगड़ा करने से दोनों को टोका। इस बात पर दोनों पक्ष भड़क गए और पति की बुरी तरह पिटाई कर दी। चोट लगने से वह बेहोश हो गए। पुलिस ने आरोपी दिनेश, संतराम, कुसुम, भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...