मोतिहारी, जुलाई 27 -- तुरकौलिया,निसं। नेशनल हाइवे स्थित झखिया वृतिया मे दो होटलों में पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की। छापेमारी में रौशन मीट हॉउस से करीब 28 लीटर विदेशी व देसी शराब सहित 17300 रुपया पुलिस ने बरामद किया। साथ ही होटल मालिक रौशन कुमार व राहुल कुमार को पकड़ा। हालांकि राहुल पूर्व में शराब तस्करी में जेल जा चुका है। वहीं चौधरी मीट हॉउस से पुलिस ने 20 लीटर देशी शराब बरामद किया। साथ ही शराब तस्कर लक्ष्मण महतो को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की दोनों होटल को सील कर दिया गया। पकड़े गए कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...