मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह से पूर्व ऐतिहासिक गांधी मैदान में बुधवार को झंडोत्तोलन का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया । नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, एसडीओ श्वेता भारती व अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए। परेड में भाग लेने वाले जिला स्तर के सभी टुकड़ियों को पूर्वाभ्यास में शामिल किया गया था। राष्ट्रगान व मंच से पूर्वाभ्यास का संचालन किया गया। इसके माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में होने वाले समारोह की तैयारियों को परखा गया। इसको लेकर निर्धारित समय से पहले से ही तैयारी चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...