किशनगंज, अगस्त 12 -- पोठिया। निज संवाददाता राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए पोठिया सीओ मोहित राज ने सोमवार को समय-सारणी निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2025 के दिन प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पोठिया के परिसर में प्रात: 8 बजे एवं सरकारी आवास में 8:30 बजे झंडोतोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रखंड परिसर पोठिया में झंडोतोलन के पश्चात हल्का कचहरी डुबानोची में राजस्व कर्मचारी महेंद्र कुमार,कस्बा कलियागंज में मो. इद्रीश, रायपुर में अमर पासवान, छत्तरगाछ में मो. मुस्तफा, कोल्था में अखलाक अंसारी जो 9:45 बजे झंडोतोलन करेंगे। सीओ मोहित राज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्व कर्मचारियों को हल्का कचहरी में झंडोतोलन के लिए निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...