समस्तीपुर, अगस्त 5 -- विभूतिपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिये कल 6 अगस्त को एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम तथा प्रखंड कार्यालय एवं अन्य सभी कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए समय निर्धारण पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक की जानकारी विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र मोहन पासवान ने सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के नाम पत्र निर्गत कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...