बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- झंडोतोलन के बाद तिरंगे को दी गयी सलामी फोटो: कैंब्रिज : बिहारशरीफ केपहाड़पुरा स्थित कैंब्रिज ग्रुप स्कूल में झंडे को सलामी देते निदेशक अरविंद कुमार। फोटो : केएसटी : बिहारशरीफ के सलेमपुर स्थित केएसटी कॉलेज में झंडोतोलन के बाद सालामी देते प्राचार्य डॉ. संजीत कुमार। फोटो: बीएड :आस्थावाँ के मालती स्थित सुखदेव नारायण लाल बहादुर सीताराम मेमोरियल बीएड कॉलेज व जीडी गोयनका हेल्थकेयर अकादमी में झंडे को सलामी देते संस्थापक निदेशक डॉ अर्जुन प्रसाद सिन्हा व निदेशक ई. राजीव रंजन। फोटो: डीएवी : एस पी आर्या डीएवी पब्लिक स्कूल में झंडोतोलन के बाद मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं। बिहारशरीफ। शहर के पहाड़पुरा स्थित कैंब्रिज ग्रुप आफ स्कूल में निदेशक अरविंद कुमार ने तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्र...