भभुआ, अगस्त 14 -- (पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले झंडोतोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड कार्यालय, बाल विकास कार्यालय, बीआरसी भवन, पुलिस थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दोनों कॉलेज, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, बैंक शाखा, उपडाकघर, पशु अस्पताल, पंचायत भवन, मुंडेश्वरी धाम के अलावा अन्य गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडोतोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को उक्त संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में शिरकत करने के लिए जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, अधिकारियों व अन्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में फहराए जाएंगे तिरंगा अधौरा। प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में स्व...