रामपुर, मई 27 -- रामपुर। मोहल्ला झंडा स्थित श्री बाला जी दरबार में बाला जी दरबार सेवा सदन की ओर से मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ दरबार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गायकों ने सुंदर-सुंदर भजन सुना श्रद्धालुओं पर झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में भक्तों ने सर्वप्रथम श्री बाला जी को पावन स्नान कराया। पंडित अंकुर शर्मा ने विधि विधान से वेद मंत्रोंच्चारण के साथ दरबार में हवन पूजन संपन्न कराया। शाम को बाबा के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। गुणगान में लखनऊ से आए प्रसिद्ध भजन गायक अंशु गोस्वामी, ओम सागर और विपिन कुमार ने ले लो मेरी खबर बजरंगबली अब तो आस लगी है तेरी, बाला जी तेरे दरबार में आया हूँ मैं फरियाद लेकर, झंडे वाले का बोल बाला है मेरे बाला जी का बोल बाला है, जो भी दर पे तेरे आया खाली झोली ना लौटाया, पावन तन है...