लातेहार, जून 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। मुहर्रम त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को चंदवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, संचालन पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने की। बैठक में मुहर्रम व घूरती रथयात्रा एक ही दिन होने के कारण शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर गंभीरता से चर्चा की। अधिकारियों ने प्रखंड के सभी लाइसेंसी, गैर लाइसेंसी मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के लोगों से 15-15 वॉलेंटियर्स की सूची उपलब्ध कराने, मुहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूस के रूट मैप, न्यायालय के निर्देशानुसार ताजिया, झंडे की ऊंचाई सीमित रखने, सोशल मीडिया पर आने वाले भड़काऊ व सामाजिक सौहार्द को तोड़ने वाले संदेशों को साझा करने से बचने, किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में कानून को हाथ में न लेने व तुरं...