बदायूं, सितम्बर 19 -- जगत ब्लाक व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्रीरामलीला महोत्सव के शुभारंभ के पहले दिन केशवदेव महाराज बड़ा मंदिर जगत से ध्वज शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बा में धार्मिक स्थलों से होती हुई। रामलीला मैदान में पहुंची। ध्वज पूजन, मंच पूजन गांव के पुरोहित राम निवास शर्मा द्वारा विधिवत किया गया। श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ. केशव कुमार शर्मा व प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता के साथ कार्यक्रम रामलीला कमेटी के सदस्य व सभी नागरिक उपस्थित रहे। श्रीरामलीला महोत्सव में न्यू रामचरित आदर्श राम लीला एवं नाटय कला श्रीधाम अयोध्या द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्रजी की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। भजन संध्या के साथ शुरू होकर धनुष यज्ञ तीन अक्तूबर व श्रीराम बारात चार अक्तूबर और रावण वध तीन अक्तूबर को किया जायेगा। इस मौके पर जनरल अध्...