बदायूं, नवम्बर 8 -- दहगवां, संवाददाता। किसान मेला नुमाइश व दंगल का शुक्रवार को विधिवत झंडी पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। मेला परिसर मे हवन-पूजन किया गया। इसके बाद झंडी मेला पहुंची। मेले में घोड़ा- घोड़ी सहित अन्य मवेशी आना शुरू हो गये हैं। दहगवां के माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल का शुक्रवार को मेला संरक्षक नरेश चंद्र गुप्ता, मेला मालिक मयंक गुप्ता, मेला इंचार्ज चौधरी जफर अली सैफी द्वारा मेले का शुभारंभ झंडी पूजन के साथ किया गया। इसी के साथ मेला नुमाइश में दूरदराज से पशु व्यापारी घोड़ा, घोड़ी एवं अन्य मवेशी लेकर पहुंचने लगे हैं। मेला मालिक मयंक गुप्ता ने बताया कि दूर दराज से आने वाले पशु व्यापारियों को रुकने के लिए व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात है। किसी व्यापारी के लिए कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मेला में दुकानें...