कोटद्वार, अप्रैल 11 -- भाबर क्षेत्र के जंगल से सटे पश्चिमी झंडीचौड़ क्षेत्र में हाथियों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन पहले ही हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल व माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया, अब गुरुवार रात को काश्तकार मुकेश प्रसाद, अनसूया देवी व रामेश्वर सिंह सहित अन्य किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को तहस नहस कर दिया। इस संबध में जानकारी देते हुए पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि हाथियों की लगातार आवाजाही के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक ओर बारिश के कारण गेहूं खराब हो रहा है, दूसरी ओर हाथी बची खुची फसल को तहस नहस कर रहे हैं। वन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। बताया कि कुछ दिन पूर्व हाथी सुरक्षा दीवाल निर्माण की मांग...