गंगापार, नवम्बर 23 -- मऊआइमा पुलिस ने रविवार को झंडा दिवस मनाया तथा जीरो टॉलरेंस नीतियों के साथ माफिया और संगठित अपराधियों का सफाया की शपथ ली। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी ने बताया कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी उत्कृष्ट कार्य कुशलता तथा समर्पित सेवा के लिए पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। यह गौरव प्राप्त करने प्राप्त करने वाला प्रदेश प्रथम राज्य पुलिस बल है। पुलिस ध्वज दिवस केवल एक औपचारिक तिथि नहीं 23 नवम्बर प्रदेश पुलिस के लिए अति महत्वपूर्ण है। मऊआइमा पुलिस ने प्रदेश सरकार के जीरो टाॅलरेंस नीति के साथ माफिया और संगठित अपराधियों का सफाया की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...