रुडकी, जुलाई 17 -- नगर पंचायत पिरान कलियर की ओर से पीपल चौक पर बनाए गए झंडा चौक पर लगी रेलिंग उखड़ गई है। उसकी सीढ़ियों और गोलाई पर लगे पत्थर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कलियर में नगर पंचायत की ओर से लाखों रुपये खर्च कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से 2023 में झंडा चौक का निर्माण कराया गया था। पिछले छह माह से भी अधिक समय से झंडा चौक के चारो ओर लगाई गई रेलिंग उखडी पड़ी है। झंडा चौक पूरी तरह से बदहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...