शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- जीएफ कॉलेज मैदान में चल रही स्वर्गीय सूरजक्रांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में बुधवार को झंडा क्लब ने होंडा क्लब को 37 रन से पराजित किया। मुकाबले में झंडा क्लब के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने संतुलित प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झंडा क्लब ने 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। टीम की ओर से सोनल चंद्र ने 84 रन की पारी खेली। शाहिद ने 28 और सत्यम ने 24 रन का योगदान दिया। होंडा क्लब की ओर से अनुज गुप्ता ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होंडा क्लब की टीम 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अलबाग ने 43 रन, अनुज गुप्ता ने 39 रन और शेरों ने 29 रन बनाए। झंडा क्लब की गेंदबाजी में इरफान रजा ने तीन विकेट लिए, जबकि सत्यम और सागर को दो-दो सफलता मिली। सोनल चंद्र को शानदार बल्लेबाजी ...