मधुबनी, अप्रैल 24 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर-लौकहा रेलखंड के झंझारपुर हाल्ट पर बुधवार को करीब 55 वर्षीय एक अधेड़ की संदग्धि हालत में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है और मृत हालत में प्लेटफार्म के बेंच पर पड़े अधेड़ को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन मृतक की पहचान करने में हर कोई विफल रहा है।हाल्ट अभिकर्ता रूप लाल मंडल ने बताया कि इसकी सूचना झंझारपुर थाना पुलिस के अलावा आरपीएफ व रेलवे के वरीय अधिकारियों को फोन पर दी गई है। हाल्ट अभिकर्ता ने बताया कि सुबह के पौने आठ बजे झंझारपुर से खुलकर लौकहा जाने वाली ट्रेन नम्बर 55503 पैसेंजर यंहा से गुजरी तो मृतक बेंच पर बैठा हुआ था। ट्रेन के गुजरने के बाद वे चाय पीने हाल्ट से निकले और आधा घंटा बाद वापस लौट कर आया तो अधेड़ बेंच पर लेटा हुआ था और...