मधुबनी, नवम्बर 12 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। चुनाव के बाद दूसरे दिन पार्टी कार्यालय पर गहमागहमी बनी हुई थी। ज्यादा भीड़ भाजपा चुनावी कार्यालय मे थी। जहां सुबह से ही लोगों का आना जारी था। एनडीए प्रत्याशी नीतीश मिश्रा सभी मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष से फोन कर स्थिति और बढ़त की बात कैलकुलेट कर रहे थे। कार्यालय आकर अपनी बात रखने वाले सभी लोग भारी भरकम जीत का दावा कर रहे थे। पिछले चुनाव और इस चुनाव में वोटिंग के ट्रेंड पर भी बात हो रही थी। चाय और समोसे के बीच मतदान के दौरान हुई रोचक जानकारियां भी साझा की जा रही थी। दूसरी तरफ महा गठबंधन के सीपीआई कार्यालय सह आवास परिसर पर प्रत्याशी रामनारायण यादव सुबह होते ही जम गए थे। कार्यालय आने वाले लोगों से चाय पर चर्चा होती रही। किस बूथ पर क्या स्थिति रही,इसे कलमबद्ध करने के लिए उनके सहयोगी बैठे हुए थे। ब...