मधुबनी, जून 1 -- झंझारपुर। नगर परिषद की मुख्य सड़क पर एक बाइक पलटने से बेलारही गांव के 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना बीते रात लगभग 10 बजे की है। युवक की पहचान बेलारही वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय कोसी शाह के पुत्र हरि नारायण शाह के रूप में हुई है। घटना के बाबत जानकारी है कि वह एक इलेक्ट्रिक टेंपो पर सवार होकर थाना चौक की तरफ जा रहा था। अनुमंडल मुख्यालय के सामने विद्यापति टावर के आसपास इलेक्ट्रिक टेंपो अचानक पलट गई। उसमें बैठे हरि नारायण साह टेंपो के नीचे आ गया। तत्काल ऑटो चालक किसी तरह अपने इलेक्ट्रिक वाहन को खड़ा कर उसे बगल के अनुमंडल अस्पताल में ले गया। अनुमंडल अस्पताल से तत्काल गंभीर स्थिति में उसे मधुबनी रेफर किया गया। एंबुलेंस से मधुबनी ले जाते वक्त ही उसकी हालत रास्ते में काफी खराब हो रही थी। सदर अस्पताल मधुबनी में उसे मृत्य घोषित कर ...