मधुबनी, फरवरी 15 -- झंझारपुर। अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में झंझारपुर की टीम पहुंच गई। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को झंझारपुर की टीम ने मधुबनी की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। झंझारपुर के अतुल मैन ऑफ द मैच रहे, जिसने 41 बॉल पर 60 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निबंधन पदाधिकारी प्रणव शेखर एवं वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार के हाथों दिया गया। मैच की शुरुआत झंझारपुर की नगर टीम ने टॉस जीतकर की। झंझारपुर ने बैटिंग के लिए मधुबनी को बुलाया। मधुबनी के बल्लेबाज निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाये। जिसमें विजय का 49 बॉल में 53 रन, उत्तम 26 बॉल पर 22 रन, कप्तान 17 बॉल पर 18 रन बनाए। 142 रन का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी झंझारपुर नगर की टीम के खिलाड़ियों ने 17.5 ओवर में ही सात विकेट पर 145 रन बना कर ...