सीवान, मई 14 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के झंझवा नदी किनारे सोमवार की शाम अधेड़ का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक झंझवा निवासी स्वामी नाथ चौहान (50 वर्ष) है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि झंझवा निवासी शिवजी चौहान के पुत्र स्वामीनाथ चौहान( 50 वर्ष) सोमवार की दोपहर में घर से निकले थे। शाम में झंझवा नदी किनारे उनका शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र शेषनाथ चौहान, श्याम सुन्दर चौहान, मेधा कुमार चौहान, मां बुच्चिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अभी तक आवेदन पुलिस को नहीं मिली है। हांलाकि, ग्रामीणों का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई है। घरवालों को जब वे कछ भी बताकर नहीं निकले थे तो आखिकरकार उनकी मौत...