गोरखपुर, अप्रैल 29 -- मोतीराम अड्डा। झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा भूमिहारी टोला निवासी राजेश राय उर्फ झिनकाई ने अपनी पत्नी बबली के साथ मिलकर रविवार को शाम करीब 5 बजे शराब के नशे में अपने भाई वशिष्ठ राय उर्फ पिंटू राय को पीट दिया। वशिष्ठ राय उर्फ पिंटू राय ने झंगहा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मारने पीटने के बाद राजेश राय उर्फ झिनकाई ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस राजेश राय उर्फ झिनकाई तथा उनकी पत्नी बबली के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2),352 तथा 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...