गोरखपुर, सितम्बर 12 -- मोतीराम अड्डा। झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा कोहरा टोला में गुरुवार की रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के उमेश पासवान ( 45) घर में ही करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए परिवारीजन निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में परिवारिजन आनन-फानन में उनका दाह संस्कार कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...