गोरखपुर, नवम्बर 8 -- चौरीचौरा के विधायक ई. सरवन निषाद शनिवार को एक पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उसे साथ लेकर झंगहा थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने पीड़ित का मुकदमा दर्ज कराया। विधायक ने बताया कि झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल रसूलपुर नम्बर दो के टोला आमघाट निवासी रामसहाय निषाद पिछले चार दिनों से झंगहा थाने का चक्कर लगा रहे थे। उनके ही गांव के हरि प्रसाद यादव, जय गोविंद, विकास यादव, अनूप यादव और अमित थाने से दबाव बनवाकर जबरन रामसहाय की जमीन पर कब्जा कर रहे थे। विधायक ने बताया कि पीड़ित की मदद करने के लिए झंगहा पुलिस को सूचित किया गया था उसके बावजूद झंगहा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस के संरक्षण में मनबढ़ों ने पीड़ित और उसके परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। झंगहा पुलिस के इस मनमानी रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि जनता को न्याय दिल...