गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर। कैंट इलाके के सिंघड़िया में एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान झंगहा थानाक्षेत्र के गहिरा नौका टोला निवासी बुन्ना यादव (32) पुत्र शंकर यादव के रूप में हुई। वह लंबे समय से सिंघड़िया में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात अचानक छत से गिरने के बाद वह वहीं पड़ा रहा। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...