प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- हीरागंज। बाबगंज के झींगुर ग्राम पंचायत में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य प्रद्युम्न ने जड़ भरत के प्रसंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा जड़ भरत का प्रकृत नाम है जो पूर्व जन्म में स्वायंभुव वंशी ऋषभ देव के पुत्र रहे। तपस्या के दौरान मृग के बच्चे में आशक्त हो जाने से इनका ज्ञान अवरुद्ध हो गया और वह जड़वत हो गए जिससे जड़ भरत कहलाए। कथा सुन कर भक्त भावविभोर हो गए। इस मौके पर कृपाशंकर त्रिपाठी, ऊषा त्रिपाठी, दयाशंकर, राम प्रसाद तिवारी, सर्वेश तिवारी, अनुपम, आशीष अभिषेक, आशुतोष, मयकं पांडेय, डॉ.भूपति लाल पांडेय, शिव शंकर मिश्रा, विनीत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...