मुरादाबाद, मई 23 -- कांग्रेस ने जिला कार्यालय की रजिस्ट्री में कम स्टांप की शिकायत की है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से सर्राफ द्वारा कराई गई रजिस्ट्री में अधूरी जानकारी और कम स्टांप की चोरी किए जाने का मुद्दा उठाया है। पार्टी ने इसके लिए प्रशासन से जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की। साथ ही कई सवाल उठाए है। जिला कार्यालय प्रकरण में कांग्रेस अब सर्राफ के खिलाफ हमलावर है। अपने खिलाफ एफआईआर से खफा कांग्रेसियों ने भूतल पर दुकानदार वीके ज्वैलर्स के खिलाफ जांच कराने की मांग की है। सर्राफ ने कार्यालय संपत्ति की पिछले दिनों रजिस्ट्री कराई है। पर सर्राफ की पत्नी शशि रस्तेागी रजिस्ट्री में अधूरी जानकारी और कम स्टांप लगाकर कर चोरी का आरेाप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप लगाया कि ज्वैलर्स की स्वामिनी ने रजिस्ट्री कराए जाने में तम...