हरदोई, जुलाई 8 -- सांडी। तिराहा स्थित ज्वैलर्स ने घर जा रहे नौकर को रास्ते में पकड़ लिया। पुलिस को तहरीर देकर नौकर से हार बरामद करने और ज्वैलरी पार करने का आरोप लगाया। वहीं नौकर ने ज्वैलर्स पर पत्नी का हार छीनने का आरोप लगाया है। हरपालपुर कोतवाली के गांव लमकन निवासी परमेश यादव की तिराहा पर आरके ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उसकी दुकान पर करीब दस सालों से क्षेत्र के गांव नीभापुर निवासी युवक नौकरी करता है। बताया जाता है कि गिरवीगांठ की सारी लिखापढ़ी युवक देख रहा था। जवैलर्स का आरोप है कि शनिवार को सुधीर बाइक से घर जा रहा था। आशंका होने पर सीसीटीवी फुटेज में एक पुराना हार ले जाते दिखने पर ज्वैलर्स ने घर पहुंचकर उसे रोक लिया और हार बरामद करने के बाद पुलिस को तहरीर देकर उसे सौंप दिया। उधर, आरोपित सुधीर ने आरोप लगाया कि ज्वैलर्स ने घर पहुंचकर उसकी ...