मेरठ, सितम्बर 28 -- आवास एवं विकास परिषद ने सेंट्रल मार्केट स्थित ज्वेलरी शोरूम को स्वीकृत मानचित्र के प्रावधानों के उल्लंघन में नोटिस जारी किया है। शोरूम संचालक को 15 दिन में जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की जा सकती है। परिषद के अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने बताया सेंट्रल मार्केट में हाल में प्रारंभ किए एक ज्वेलरी प्रतिष्ठान के बारे में जानकारी मिली है कि वह ज्वेलरी की बिक्री कर रहा है, जबकि इसका मानचित्र आवासीय कम ज्वेलरी कंसल्टेंसी, प्रशिक्षण आदि के लिए स्वीकृत हुआ था। शोरूम संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...