लखीसराय, जून 27 -- कजरा, एक संवाददाता। पीरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित मां अन्नपूर्णा ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात 5 लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली। घटना को लेकर ज्वेलरी दुकानदार राजेश कुमार ने पीरी बाजार थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। घटना की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह पीरी बाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान की छानबीन की। वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक लखीसराय अजय कुमार को भी दी गई। एसपी अजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान की छानबीन की एवं स्थानीय पुलिस को चोरी के उद्भेदन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीड़ित स्वर्ण दुकानदार परमानंद वर्मा के पुत्र राजेश कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि बुधवार की शाम को वह अपनी आभूषण ...