बोकारो, मार्च 6 -- बोकारो बोकारो शहर के सिटी थाना क्षेत्र इलाके में मौजूद जगदंबा ज्वेलर्स में हुई बड़ी सेंधमारी मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लाखों के सोने-चांदी के गहनों की चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वगीयारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोनू कुमार को दबोच लिया, जिसने ऑनलाइन गेम में 9 लाख रुपये गंवाने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था। सोनू कुमार की भी राम मंदिर में दुकान है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सभी गहने बरामद करसफलताहासिलकी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...