मऊ, नवम्बर 26 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के भरत मिलाप स्थल पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में लाखों रुपये का आभूषण चोरी का मामला सामने आया है। दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला ने मौका पाकर कीमती गहनों को अपने बैग में रखा और थोड़ी देर बाद वहां से निकल गई। दुकान के मालिक अकील ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें महिला ज्वैलरी को अपने बैग में रखते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। चोरी गई ज्वैलरी की कीमत लाखों में बताई जा रही है। घटना के बाद व्यापारियों में सतर्कता बढ़ गई है। सूचना के बाद मामले को लेकर चर्चा बढ़ी, हालांकि इस संबंध में कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि इस घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जैसे ही तहरीर या सूचना प्राप्त ह...