प्रयागराज, नवम्बर 23 -- आईआईटी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्श प्रतियोगिता में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गौरव बढ़ाया है। अंकुश त्रिपाठी के प्रदर्श ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया। मयंक तिवारी और हिमांशु सेन को भी सहभागिता और नवाचार के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सफलता पर प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार और प्रबंध समिति के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। मार्गदर्शन करने वाले चंद्रकांत मिश्र को भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...