हरिद्वार, दिसम्बर 15 -- हरिद्वार-मुरादाबाद रूट पर सुबह के समय कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है, जिससे नौकरीपेशा, व्यापारी और वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके समाधान के लिए सुबह के समय शटल ट्रेन चलाई जानी चाहिए। ज्वालापुर क्षेत्र में बीएचईएल और सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से लोग कार्यरत हैं। इसके बावजूद ज्वालापुर से टिकट कराने के बाद ट्रेन पकड़ने के लिए मुख्य शहर जाना पड़ता है। सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री को भेजे ज्ञापन में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन हरिद्वार की ओर से ज्वालापुर क्षेत्र के व्यापारियों और आम जनता की विभिन्न समस्याएं रखी गईं। अध्यक्ष चौधरी चरणसिंह ने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से आरक्षण, टिकट बुकिंग और सामान ढुलाई के माध्यम से रेलवे को अच्छी आय होती है, लेकिन ट्रेनों का ठहराव न...