हरिद्वार, जून 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में कार चोरी होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आर्य नगर की गली नंबर एक निवासी अंशुल वर्मा ने बताया कि 14 जून की दोपहर उनकी सफेद रंग की कार घर के बाहर खड़ी थी। जब वे बाहर निकले तो उनकी कार गायब मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ और खोजबीन के बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चला। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...