हरिद्वार, अप्रैल 14 -- हरिद्वार । ज्वालापुर में आयोजित अंसारी बिरादरी की बैठक में बिरादरी के तीन कुनबों के धड़ों का पुनर्गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से हाजी मुंफैत अंसारी को संयुक्त धडे का सदर चुना गया। साथ ही अन्य पांच पदों में हाजी सलाम ठेकेदार, छोटा चौधरी, हाजी यासीन अंसारी को धडे का सरपरस्त चुना गया। साथ ही दीवान पद पर पत्रकार फुरकान अंसारी और अनवार अंसारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिरादरी के नवनियुक्ति पदाधिकारियों का फूल माला और पगड़ी पहनकर विभिन्न स्थानों पर सोमवार को स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...