उरई, नवम्बर 4 -- कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम परासनी निवासी पवन कुमार पुत्र उदय नारायण ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन िदया। इसमें बताया कि मंडी में राजकीय ज्वार क्रय केंद्र पर अपना ज्वार बेचने के लिए आया जिस पर वहां तैनात बाबू से बात की। उन्होंने 2 सौ रुपये कुंतल अलग से हमे देना पड़ेगा तो मैने कहा कि क्या इसकी रसीद मिलेगी तो उन्होंने कहा कि इसकी रसीद नहीं मिलती है। सभी लोग दे रहे हैं। पीडि़त ने एसडीएम से ज्वार को क्रय केंद्र पर ज्वार िबक्री कराए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...