गाजीपुर, जुलाई 17 -- सैदपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बवाड ने नगर पंचायत सैदपुर के अधिशाषी अधिकारी पदभार ग्रहण कर लिया। उनके चार्ज ग्रहण करते ही नगर पंचायत कर्मी एवं ठेकेदारों में हलचल मच गई। बता दें की नगर पंचायत सैदपुर के अधिशाषी अधिकारी लल्लन यादव का बीते कुछ दिन पूर्व कौशाम्बी स्थानांतरण हो गया है। जिससे अधिसाशी अधिकारी का पड़ रिक्त होने के चलते नगर पंचायत का कार्य बाधित हो रहा था। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने ईओ का चार्ज ग्रहण कर लिया है। नय ईओ के आने तक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चार्ज मे रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा की प्रथमिकता के आधार पर जनसमस्याओ का निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...