हाथरस, जुलाई 22 -- सिकंदराराऊ। खेत में खड़ी फसल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे नष्ट करने तथा कोठरी में रखा सामान चुरा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए घटना की रिपोर्ट नामजदों के खिलाफ दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई तहरीर में जितेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला गडडा पुरदिलनगर ने आरोप लगाया है। कि उसके ससुर की नगला विजन में जमीन है जिसमें खड़ी मूंग की फसल को नामजदों ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़काव कर नष्ट कर दिया। वहीं डीजल इंजन की कोठरी में डीजल सहित रखा अन्य सामान चुराकर ले गए हैं। वही खेत को ट्रैक्टर हेरो से जोतने का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...