नई दिल्ली, मई 18 -- अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सीनियर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि हिन्दुस्तान में लोग 'अमन की आशा' से बात शुरू करते हैं और बाद में नतीजा यह होता है कि अपने ही मुल्क से नफरत करना शुरू कर देते हैं। रुपाली गांगुली ने ज्योति मामले पर अपना गुस्सा निकाला और साथ ही यह भी कहा कि इस तरह का एक भी शख्स बचना नहीं चाहिए।ज्योति मामले पर रुपाली गांगुली का पोस्ट रुपाली गांगुली ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "इस तरह के लोगों को अहसास भी नहीं होता है कि कब पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है। शुरू में ये 'अमन की आशा' की बात करते हैं और फिर भारत से नफरत पर आकर रुकते हैं। पता नहीं और ऐसे कितने ...