बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- ज्योति प्रकाश बने अस्थावां के बिजली एसडीओ अस्थावां। निज संवाददाता। ज्योति प्रकाश ने अस्थावां विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में एसडीओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने का संकल्प दोहराया। श्री प्रकाश ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक के उपभोक्ताओं तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति, समय पर बिलिंग, मीटर रीडिंग में पारदर्शिता और तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने विभागीय कर्मियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निपटारे में किसी प्रकार की लापरवाही न ...