जहानाबाद, अक्टूबर 21 -- करपी, निज संवाददाता। ज्योति पर्व दीपावली का त्योहार करपी एवं बंसी प्रखंडों में बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे क्षेत्र में दीपों की जगमगाहट और पटाखों की आवाज से वातावरण उल्लासपूर्ण बना रहा। लोगों ने अपने-अपने घरों, दुकानों और मंदिरों को दीपों, झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया। शाम होते ही श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद घरों में दीप जलाकर धन, वैभव और समृद्धि की कामना की गई। बाजारों में भी चहल-पहल बनी रही। मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली, वहीं बच्चों में पटाखे फोड़ने को लेकर खास उत्साह देखा गया।करपी बाजार, बंसी, पचकेशर, खजुरी, इमामगंज समेत आसपास के गांवों में दीपों की रोशनी से रात दिन जैसी उजली दिखाई दी। कई जगहों पर सामूह...