नैनीताल, अगस्त 3 -- नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से रविवार को मल्लीताल गोवर्धन हॉल में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की 70 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गौरी पूजन से की गई। इसके बाद प्रतिभागियों ने कैटवॉक, डांस और क्विज में हिस्सा लिया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। ज्योति भट्ट को तीज क्वीन चुना गया। ज्योति चौधरी फर्स्ट रनर-अप और दिव्या शाह सेकंड रनर-अप रहीं। मुख्य अतिथि प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल की संयुक्त निदेशक पूनम पंत रहीं। उन्होंने तीज को परंपराओं की धरोहर और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। प्रतियोगिता में बेस्ट ड्रेस रेखा बिष्ट, बेस्ट मेकअप पूनम रस्तोगी, बेस्ट हेयर स्टाइल गीता मेहरा, बेस्ट ज्वेलरी भावना रस्तोगी, बेस्ट कैटवॉक कुनिका बिष्ट, बेस्ट डांस मोनिका पांडे, सर...