पूर्णिया, फरवरी 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश रथ के जलालगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सीमा काली मंदिर में गायत्री परिवार के सविता देवी, अरुण ठाकुर, जय किशन, रतन चौधरी आदि ने रथ का पूजन किया गया। इसके संतोषी माता मंदिर में ज्योति कलश की आरती की गई और उसके बाद नगर परिभ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में विभिन्न जगहों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ज्योति कलश का पूजन किया। यह रथयात्रा स्थानीय बाजार, दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाड़ी, रेलवे गुमटी चौक, बस स्टैंड, हाई स्कूल के पास से होते हुए न्यू कालोनी पीसीएल कैम्पस पहुंची जहां शांतिकुंज हरिद्वार से आये प्रतिनिधियों को प्रसाद भोजन कराकर रथ को गढ़बनैली के लिए प्रस्थान किया गया। रथयात्रा में गायत्री परिवार के संजय चौधरी, संतोष साह, बसंत वर्मा,अमित चौधरी, संजीव झा,किरण देवी...