गोंडा, अगस्त 29 -- गोंडा, संवाददाता। करनैलगंज क्षेत्र से गुरुवार को ज्योति कलश रथ यात्रा मौर्य नगर चौराहा, बजरंग नगर मेंहदी हाता, स्व. छेदी लाल विद्यालय, ग्राम सभा राजापुर, नायब पुरवा पिस्का, मधईपुर खंडेराय, मुसौली परसपुर, ग्राम चौरासी, दुरगोडवा होते हुए गायत्री ज्ञान मंदिर मुख्यालय पहुंचा। सभी स्थानों पर ज्योति कलश रथ का बड़े उत्साह से स्वागत किया गया। युग संदेश में टोली नायक समर बहादुर ने छोटी-छोटी घटनाओं व प्रेरक प्रसंगों को जोड़ते हुए बडे ही हृदय को प्रभावित करने वाले संदेश में गायत्री साधना के लाभ और आज की आवश्यकता पर बल डाला। जिससे प्रभावित होकर उपस्थित जन समूह ने स्वंय की गायत्री साधना बढ़ाकर दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में अयोध्या जोन प्रभारी देश बन्धु तिवारी ने गायत्री ज्ञान मंदिर में दीप महायज्ञ में बोलते ...