सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा। अखिल विश्व गायत्री परिवार का केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश रथ यात्रा 12 दिसंबर की शाम को गायत्री शक्तिपीठ पहुंचा। शनिवार को पुनः आध्यात्मिक जागरण के उद्देश्य जागना और जोड़ना परम पूज्य गुरुदेव की तप की ऊर्जा को अखंड दीपक के प्रकाश को प्रज्ञा अवतार के आलोक को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभा यात्रा गायत्री परिजनों द्वारा निकाली गई। जयकारा लगाते हुए सभी गायत्री परिजन इसमें भाग लिए। ज्योति कलश यात्रा रथ कॉलेज गेट तिवारी टोला पॉलिटेक्निक नगर पालिका शंकर चौक महावीर चौक सराही नया बाजार कचहरी ढाल पशुपालन होते हुए नवहट्ठा प्रखंड के लिए के लिए प्रस्थान किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...