बहराइच, सितम्बर 11 -- विशेश्वरगंज। शान्तिकुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश रथ यात्रा गुरुवार को शेखापुर गांव स्थित आयोजक यमुना प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। ज्योति कलश को तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1926 में प्रज्ज्वलित किया था तब से लगातार यह ज्योति जल रही है। आयोजक ने बताया कि यह कलश यात्रा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सपने को साकार करने के उद्देश्य से निकाली गई है। उनका सपना था कि हर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को जागरूक किया जाए और धरती पर स्वर्ग की परिकल्पना को साकार किया जाए। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...