अमरोहा, दिसम्बर 30 -- जोया। शांति कुंज हरिद्वार के संयोजन में भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी पर अखंड दीपक व पंडित श्रीराम आचार्य की साधना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा का सोमवार को क्षेत्र के गांव पपसरा, खाता, घंसूरपुर, नारंगपुर, सरकड़ी अजीज, जलालपुर उमर, नगला कलां, तोफापुर आदि में स्वागत किया गया। यात्रा जोया स्थित शिव मंदिर पर रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। मंगलवार सुबह यज्ञ के बाद यात्रा अमरोहा के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान शिशुपाल सिंह चौहान, सतवीर सिंह, भूप सिंह, विपिन गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, संजय गोयल, मीनू गुप्ता, अनिता विश्वकर्मा, मीना गुप्ता, अंजू गोयल, माया गुप्ता, जया गिल, सुनीता चौधरी, प्रिया सिंह, डॉ.संयुक्ता चौहान आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...