बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- श्री गायत्री संस्कार पीठ द्वारा जन्म शताब्दी महोत्सव से पूर्व सोमवार शाम हरिद्वार से चलकर औरंगाबाद पहुंची ज्योति कलश यात्रा का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। पूजा अर्चना की गई। बसंत पंचमी को 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ज्योति कलश यात्रा पूरे देश में निकल रही है।इस यात्रा में शांतिकुंज से आई अखंड ज्योति के साथ-साथ 2400 तीर्थों का जल और रज भी शामिल है, जो मानवता के कल्याण और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है। नगर में बुलंदशहर गढ़ हाईवे स्थित लटूर मार्केट के सामने उनके अनुयायियों ने ज्योति कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की। महिलाओं के गायत्री मंत्र के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। अजीत चावला ने बताया कि 27 नवंबर को श्री गायत्री संस्कार पीठ पन्नीनगर में यात्रा का समापन होगा। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कु...