लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज के एक स्टूडियो में सनातन ज्ञान पीठ ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान के संस्थापक योगेश कुमार मिश्रा ने ज्योतिष पर चर्चा की। अनंत प्रवाह संवाद कार्यक्रम में युवाओं के साथ ज्योतिष, तंत्र और आध्यात्म के भ्रांति उन्मूलन बात की। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के जन्म का सही समय नहीं मालूम है उसे भी ज्योतिष के सिद्धांतों से पता किया जा सकता है। ज्योतिषी किसी का भाग्य नहीं बदल सकता, बस भाग्य बताता है। भाग्य बदलने का कार्य भगवान शिव की कृपा तंत्र विधान से ही संभव है। इस दौरान कृषिका सिंह, वैभव मिश्र, शिवम शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, सुमित खरे, निष्ठा महावर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...