देहरादून, दिसम्बर 1 -- उत्तराखंड ज्योतिष सेवा संस्थान ने मां काली मंदिर रायपुर रोड में एक निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर लगाया। इसमें लगभग 350 लोगों ने ज्योतिष परामर्श प्राप्त किया। अनुभवी ज्योतिषाचार्यों ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योतिष नरेश मनोचा, आचार्या तृप्ता, आचार्या योशिता पांडे, आचार्या मल्लिका वर्मा, आचार्या सीमा कौशिक, आचार्य डोभाल, शुभी गुप्ता, वीरेंद्र बिष्ट, राजरानी शर्मा, सुनील पैनुली, रमेश सेमवाल, भूपेश शास्त्री, जिनेंद्र शर्मा, संतराम बंसल, आकाशदीप जिंदल, तथा हरलीन कौर आदि ज्योतिषियों ने आमजन को परामर्श प्रदान किया। शिविर आयोजक उत्तराखंड ज्योतिष सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीपीएस राणा ने शिविर में ज्योतिष कर्मकांड और परामर्श को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...